गम्हरिया : आदित्यपुर आरआईटी के कुलुपटांगा घाट पर मंगलवार शाम नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है. लंकाटोला निवासी सूरज मिश्रा (15) अपने दो साथियों के साथ खरकई नदी में नहाने गया था, जहां अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरआइटी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से देर शाम तक तलाश की, लेकिन सूरज का कोई सुराग नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि सूरज सेंट मेरी हिंदी हाई स्कूल का छात्र था और नौंवी कक्षा में पढ़ता था. वह मंगलवार को अपने दो दोस्तों के साथ कुलुपटांगा घाट पर गया था. नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया और डूब गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया.
अंधेरा होने से रोकना पड़ा सर्च ऑपरेशन
सूचना पर आरआइटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू कराई. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने सूरज को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
घटना की खबर मिलते ही सूरज के घर में कोहराम मच गया. उसके पिता बीएमडब्ल्यू कंपनी में कार्यरत हैं. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. भाजपा नेता ब्रह्मानंद झा ने बताया कि सूरज के साथ गए दोनों दोस्तों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सूरज की तलाश तेज करने की मांग की है.