सरायकेला : रंगदारी के लिए व्यवसायियों पर फायरिंग करने वाला गिरोह बेनकाब, मुख्य सरगना श्रवण महतो सहित चार अपराधी गिरफ्तार

 सरायकेला : रंगदारी के लिए व्यवसायियों पर फायरिंग करने वाला गिरोह बेनकाब, मुख्य सरगना श्रवण महतो सहित चार अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला : जिले के कांड्रा, कपाली और चांडिल थाना क्षेत्र में रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से व्यवसायियों पर गोली चलाने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना सरायकेला के मधुपुर निवासी श्रवण महतो उर्फ बाबा समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में जुगसलाई का मो. अरमान उर्फ चुद्दी, आदित्यपुर-2 का अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन कुमार और कांड्रा रघुनाथपुर का धर्मेंद्र प्रमाणिक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में बिजली-पानी का संकट जारी, भाड़े के जेनरेटर से चल रहा काम, छात्राएं हो रही हैं परेशान

एसआईटी ने की गिरफ्तारी, तकनीकी व गुप्त सूचना से मिली सफलता

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि कांड्रा, कपाली और चांडिल में हुई फायरिंग की घटनाओं की जांच के लिए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई थी. तकनीकी साक्ष्य और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर इन चारों की गिरफ्तारी की गई. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलाते थे.

व्यवसायियों को बनाते थे निशाना

पुलिस के अनुसार, श्रवण महतो और धर्मेंद्र प्रमाणिक कांड्रा के व्यवसायी चितरंजन मंडल पर फायरिंग की घटना में शामिल थे. इसके अलावा श्रवण ने कपाली मेडिकल शॉप, कपाली काली मंदिर के पास एक दुकानदार और कांड्रा बाजार में संजय बर्मन नामक युवक पर भी गोली चलाई थी. इन मामलों में शामिल अन्य अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव का बड़ा खुलासा: 12 साल से रिलेशनशिप में, प्रेमिका अनुष्का यादव से किया प्यार का इज़हार, फोटो वायरल

जांच जारी, अन्य कड़ियां जोड़ी जा रही हैं

एसपी ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू और चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा भी उपस्थित थे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!