सरायकेला : जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में कार्यरत लिपिक खेत्र मोहन महतो को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के बाहर स्थित एक चाय दुकान पर की गई, जहां लिपिक रिश्वत की रकम लेने आया था.
जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि खेत्र मोहन महतो ने विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त राहुल कुमार से उसके दिवंगत पिता के ग्रुप बीमा की राशि दिलाने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की थी. राहुल कुमार ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.
जाल बिछाकर की गई गिरफ्तारी
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की. तय समय पर जैसे ही लिपिक ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय ले जाया गया है.