सरायकेला : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा

 सरायकेला : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा

सरायकेला : जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में कार्यरत लिपिक खेत्र मोहन महतो को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के बाहर स्थित एक चाय दुकान पर की गई, जहां लिपिक रिश्वत की रकम लेने आया था.

इसे भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद, डॉग स्क्वॉयड की मदद से चलाया जा रहा सघन तलाशी अभियान

अनुकंपा नियुक्त कर्मी से की थी रिश्वत की मांग

जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि खेत्र मोहन महतो ने विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त राहुल कुमार से उसके दिवंगत पिता के ग्रुप बीमा की राशि दिलाने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की थी. राहुल कुमार ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.

जाल बिछाकर की गई गिरफ्तारी

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की. तय समय पर जैसे ही लिपिक ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सुन्दरनगर में कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि, दोषियों को सख्त सजा देने की उठी मांग

जिला मुख्यालय में मचा हड़कंप

एसीबी की इस कार्रवाई से जिला मुख्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!