रांची : पिठौरिया में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्प्लेंडर और दो अपाचे बाइक बरामद

 रांची : पिठौरिया में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्प्लेंडर और दो अपाचे बाइक बरामद

रांची : पिठौरिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन अलग-अलग जगहों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें स्प्लेंडर प्लस (JH01CE 2659), ग्रे रंग की अपाचे (JH19B1536) और सफेद अपाचे (JH01DK 0258) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए निर्देश, लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, अपराधियों पर कार्रवाई और तकनीकी प्रणालियों के उपयोग पर जोर

तीन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में कांके होचर का रहने वाला सरताज अंसारी और गढ़ होशिर अंकित कुमार मिश्रा व वकार अहमद शामिल है. पुलिस के अनुसार, तीनों युवक मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें अपने पास छुपाकर रखते थे और आगे उसकी खरीद-बिक्री या दुरुपयोग में संलिप्त रहते थे. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नवल टाटा हॉकी अकादमी में हुआ अत्याधुनिक हॉकी टर्फ और फ्लडलाइट्स का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान

गिरोह से संबंध की जांच जारी

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों का संबंध किसी संगठित वाहन चोरी गिरोह से है. लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं कर रही है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर निगरानी और गश्ती को और सुदृढ़ किया जा रहा है.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!