लातेहार : झारखंड पुलिस को शनिवार की सुबह लातेहार जिले में एक बड़ी सफलता मिली है. इचवार जंगल में हुई मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के कुख्यात उग्रवादी और संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा को पुलिस ने मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक अन्य उग्रवादी प्रभात लोहरा भी मारा गया.
पप्पू लोहरा झारखंड पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था और उस पर 10 लाख का इनाम घोषित था. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह अपने संगठन के सदस्यों के साथ इचवार जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में चला ऑपरेशन
लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान जंगल में उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गई. उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मौके पर ही मारे गए.
बड़ी साजिश को समय रहते किया नाकाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से जेजेएमपी के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है. पप्पू लोहरा की मौत के साथ ही संगठन का नेतृत्व विहीन होना तय है, जिससे इलाके में उग्रवादी घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च अभियान अब भी जारी है. सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जंगल में और कोई उग्रवादी न छिपा हो. साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.