जमशेदपुर : मुसाबनी में डायन बताकर दो महिलाओं की हत्या, शव को जंगल में दफनाया, पुलिस ने खोद कर निकाला, पांच आरोपी गिरफ्तार

 जमशेदपुर : मुसाबनी में डायन बताकर दो महिलाओं की हत्या, शव को जंगल में दफनाया, पुलिस ने खोद कर निकाला, पांच आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारूलिया पंचायत अंतर्गत श्रीमतडीह गांव में अंधविश्वास के चलते दो महिलाओं की गला दबाकर हत्या कर दी गई. यह दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को सामने आई, जब पुलिस ने जंगल में गाड़े गए दोनों महिलाओं के शवों को कब्र से बरामद किया। डायन के संदेह में की गई इस दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए शहर के दो जवान, कहा- पाकिस्तान ने गोली चलायी, धमाका हमने किया

लापता महिला के बेटे ने दर्ज करायी थी शिकायत

पंगेला पूर्ति (48) और चोको बोदरा (45) 14 मई से लापता थीं. पंगेला के बेटे कानू पूर्ति ने सोमवार को मुसाबनी थाना में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आवेदन में उन्होंने आशंका जताई थी कि दोनों महिलाओं का अपहरण कर हत्या कर दी गई है.

कब्र से शव निकाल पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, डीएसपी संदीप भगत और इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति के नेतृत्व में जब गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि डायन होने के संदेह में उन्होंने दोनों महिलाओं की गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को गांव के पास जंगल में दफना दिया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आजादनगर में दो मंजिला मकान में चोरी, लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर, दीवार फांदकर दिया वारदात को अंजाम

पांच आरोपी गिरफ्तार, गांव में छापेमारी

पुलिस ने सोमवार की रात को ही गांव में छापेमारी कर सांडिर पूर्ति, मांगू हांसदा, डिब्रू हांसदा, सोमा बोदरा और चोरका बोदरा को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर शवों को निकालने के लिए कब्र खुदवाया गया.

दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्र से निकाले गए शव

अधिकारियों की उपस्थिति में शवों को कब्र से निकाला गया. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर मुसाबनी अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भुइयांडीह हत्याकांड में माशूक मनीष जेल भेजा गया, देवघर से गिरफ्तारी के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!