जमशेदपुर : ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए शहर के दो जवान, कहा- पाकिस्तान ने गोली चलायी, धमाका हमने किया

 जमशेदपुर : ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए शहर के दो जवान, कहा- पाकिस्तान ने गोली चलायी, धमाका हमने किया

जमशेदपुर : बागुनहातु रोड नंबर-5 तालाब किनारे रहनेवाले बीएसएफ के दो जांबाज जवान धीरज कुमार राय और निकेश कुमार राय हाल ही में जम्मू की उस अग्रिम पोस्ट पर तैनात थे, जहां से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. दोनों भाइयों ने बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी शुरू की थी, लेकिन जवाब में हमने ऐसा धमाका किया कि दुश्मन हिल गया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आजादनगर में दो मंजिला मकान में चोरी, लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर, दीवार फांदकर दिया वारदात को अंजाम

मिशन-आधारित स्ट्राइक थी ऑपरेशन सिंदूर

धीरज ने साफ शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पूरी तैयारी के साथ किया गया मिशन था. उन्होंने बताया कि दुश्मन की तरफ से भारी तोपखाना चलाया गया, लेकिन हमारी तरफ कोई जनहानि नहीं हुई. “हमारा लक्ष्य आतंकी ढांचे को जड़ से खत्म करना था,” उन्होंने कहा.

दुश्मन की चौकियों को तबाह किया

निकेश ने बताया कि जिस पोस्ट पर वे तैनात थे, वहां से उन्होंने दुश्मन की कई चौकियों को मोर्टार से निशाना बनाया. पाकिस्तान के एक बड़े इलाके पर सीधी मार की गई, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ. “उन्होंने हमारे गांवों पर गोले बरसाए, हमने उनकी चौकियों को मिट्टी में मिला दिया,”

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भुइयांडीह हत्याकांड में माशूक मनीष जेल भेजा गया, देवघर से गिरफ्तारी के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हर गोला था करारा जवाब

धीरज ने भावुक होते हुए कहा ‘हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे किसी नागरिक को नुकसान न हो. हर गोला उनके लिए एक करारा जवाब था.’ उन्होंने बताया कि मानसिक और रणनीतिक रूप से सेना पूरी तरह तैयार थी और हर निर्णय ठोस योजना के तहत लिया गया.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!