जमशेदपुर : विज्ञान, नवाचार और रचनात्मकता का दो दिवसीय महाकुंभ 19 अप्रैल से, नेशनल ओलंपियाड में 8 राज्यों के छात्र लेंगे हिस्सा

 जमशेदपुर : विज्ञान, नवाचार और रचनात्मकता का दो दिवसीय महाकुंभ 19 अप्रैल से, नेशनल ओलंपियाड में 8 राज्यों के छात्र लेंगे हिस्सा

जमशेदपुर : इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (IEI) द्वारा आयोजित 20वां नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड (NCO 2025) आगामी 19 और 20 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम वर्ष 2000 में प्रारंभ हुआ था और 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष की प्रतियोगिता में देशभर के आठ राज्यों से कानपुर, पटना, अलीगढ़, रांची, भुवनेश्वर, तिरुपति, गुवाहाटी और हैदराबाद समेत 30 से अधिक स्कूल हिस्सा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नई कार्यकारिणी को मिली कानूनी मान्यता, सदस्यों ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे

प्रतियोगिता के दो दिन – दो थीम

ओलंपियाड के पहले दिन, यानी 19 अप्रैल को डायरेक्ट डोमेन के तहत दो राउंड आयोजित होंगे. पहला राउंड ‘शार्क टैंक’ की तर्ज पर विश्लेषणात्मक चुनौती होगी, जबकि दूसरा राउंड विज्ञान सिद्धांतों पर आधारित प्रायोगिक समस्या समाधान पर केंद्रित रहेगा. दूसरे दिन, 20 अप्रैल को ओपन डोमेन के तहत ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटना’ विषय पर आधारित कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे. यह मॉडल स्थानीय छात्रों द्वारा तैयार किए गए हैं. प्रतियोगिता को दो श्रेणियों – जूनियर (कक्षा VI-VIII) और सीनियर (कक्षा IX-XII) में विभाजित किया गया है. प्रत्येक श्रेणी के दो सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 296 मामलों का हुआ निपटारा, आईजी अखिलेश झा रहे मौजूद

उद्घाटन और समापन समारोह

कार्यक्रम का उद्घाटन 19 अप्रैल को डीएवी बिष्टुपुर की प्रिंसिपल प्रजा सिंह करेंगी, जबकि समापन समारोह 20 अप्रैल को टाटा स्टील की चीफ – L&D जया एस पांडा की उपस्थिति में संपन्न होगा. इस आयोजन में टिनप्लेट, टीएसआरडीएस, जेसीएपीसीपीएल, जेएएमआईपोल, टाटा पावर और टीआरएफ लिमिटेड जैसे प्रमुख औद्योगिक संस्थानों का सहयोग मिल रहा है. आयोजकों के अनुसार, यह ओलंपियाड छात्रों को सृजनात्मक सोच की दिशा में आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा.

 

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!