जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में शहीद पयर्टकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में शहीद पयर्टकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में छोटा गोविंदपुर जिला परिषद के निजी कार्यालय में शोक सभा एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोषों की आत्मा की शांति हेतु उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : तपती धूप में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान, सावधानी से ड्यूटी करने की एडवाइजरी जारी

मोमबत्ती जलाकर किया श्रद्धांजलि अर्पित

सभा में जिला परिषद के पदाधिकारियों, स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुआ यह आतंकी हमला केवल मानवता पर ही नहीं, देश की अखंडता और स्वतंत्रता पर भी एक सीधा प्रहार है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आरोग्यम आयुष्मान मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी की इलाज के दौरान मौत, हिरासत में पति, पुलिस कर रही पूछताछ

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान

सभा में उपस्थित लोगों ने देश की एकता, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प भी लिया. इस आयोजन के माध्यम से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह संदेश दिया गया कि देशवासी आतंक के विरुद्ध एकजुट हैं और शांति के पक्षधर हैं.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!