जमशेदपुर : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस और वेतन भुगतान की मांग पर कन्वाइ चालकों का धरना जारी, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

 जमशेदपुर : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस और वेतन भुगतान की मांग पर कन्वाइ चालकों का धरना जारी, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

जमशेदपुर : टेल्को चेसिस यार्ड के समीप कन्वाइ चालकों का धरना सोमवार को भी जारी रहा. एक मार्च 2024 से चालक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक खाते में वेतन भुगतान, बोनस सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. चालकों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा.

बिना बीमा के भेजी जा रही गाड़ियां

धरना स्थल पर मौजूद चालक नेता ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बिना फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस के चेसिस को जमशेदपुर से बाहर भेजा जा रहा है. इससे रास्ते में हादसे की स्थिति में चालकों को किसी तरह का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिससे चालकों और उनके परिजनों की सुरक्षा खतरे में है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बारीडीह डिस्पेंसरी के पास महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक से गिरने पर सिर में आयी चोट, पुलिस जांच में जुटी

मामला पहुंचेगा हाईकोर्ट

चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को झारखंड हाईकोर्ट में ले जाएंगे. उनका कहना है कि कई बार प्रशासन और कंपनियों को ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है.

धरने में जुटे कई चालक प्रतिनिधि

सोमवार को आयोजित बैठक में हरिशंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार, निर्मल सिंह, जुगल प्रसाद, भगवान सिंह, श्याम बिहारी सिंह, एन. रामचंद्र राव, त्रिलोकी चौधरी, संजय केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रदीप बरुआ, ज्ञान सागर प्रसाद समेत दर्जनों चालक उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!