जमशेदपुर : महिलाओं से हो रही छिनतई पर लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स गठित, सिटी एसपी करेंगे अगुवाई, मॉर्निंग वॉक एरिया में बढ़ेगी निगरानी

 जमशेदपुर : महिलाओं से हो रही छिनतई पर लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स गठित, सिटी एसपी करेंगे अगुवाई, मॉर्निंग वॉक एरिया में बढ़ेगी निगरानी

जमशेदपुर : शहर में महिलाओं से लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स की अगुवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष करेंगे. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अपराध की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद, कदमा पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली

थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश

एसएसपी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सभी थाना प्रभारियों को सुबह के समय गश्त बढ़ाने और खुद भी पेट्रोलिंग में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बाइक पेट्रोलिंग टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि अपराधियों को जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा सके.

मॉर्निंग वॉक क्षेत्रों पर विशेष नजर

शहर के विभिन्न इलाकों, खासकर मॉर्निंग वॉक करने वालों के पसंदीदा स्थानों और प्रमुख सड़कों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी करें और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें.

नशा से जुड़ी गतिविधियों पर भी कार्रवाई

एसएसपी ने कहा कि कई मामलों में यह पाया गया है कि छिनतई की घटनाओं के पीछे नशेड़ी युवकों का हाथ होता है. इस कारण नशा बेचने और सेवन करने वाले गिरोहों के खिलाफ भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. जल्द ही पुलिस छिनतई में शामिल गिरोहों का पर्दाफाश करेगी.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नशाखोरी, अड्डेबाजी और अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस का पैदल मार्च, जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने की पहल

सीसीटीवी नेटवर्क को किया जाएगा मजबूत

एसएसपी ने जानकारी दी कि शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अपराधियों की पहचान में मदद मिल रही है. हालांकि अभी भी कुछ थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां कैमरे नहीं लगे हैं. उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!