जमशेदपुर : शहर में महिलाओं से लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स की अगुवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष करेंगे. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
एसएसपी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सभी थाना प्रभारियों को सुबह के समय गश्त बढ़ाने और खुद भी पेट्रोलिंग में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बाइक पेट्रोलिंग टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि अपराधियों को जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा सके.
मॉर्निंग वॉक क्षेत्रों पर विशेष नजर
शहर के विभिन्न इलाकों, खासकर मॉर्निंग वॉक करने वालों के पसंदीदा स्थानों और प्रमुख सड़कों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी करें और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें.
नशा से जुड़ी गतिविधियों पर भी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि कई मामलों में यह पाया गया है कि छिनतई की घटनाओं के पीछे नशेड़ी युवकों का हाथ होता है. इस कारण नशा बेचने और सेवन करने वाले गिरोहों के खिलाफ भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. जल्द ही पुलिस छिनतई में शामिल गिरोहों का पर्दाफाश करेगी.
एसएसपी ने जानकारी दी कि शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अपराधियों की पहचान में मदद मिल रही है. हालांकि अभी भी कुछ थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां कैमरे नहीं लगे हैं. उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.