जमशेदपुर : एमजीएम के नये अस्पताल में विभागों का शिफ्टिंग शुरू, इएनटी, गायनिक व इमरजेंसी में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन थियेटर

 जमशेदपुर : एमजीएम के नये अस्पताल में विभागों का शिफ्टिंग शुरू, इएनटी, गायनिक व इमरजेंसी में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन थियेटर

जमशेदपुर : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में विभागों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. साकची स्थित पुराने अस्पताल से इएनटी, गायनिक और इमरजेंसी विभागों को धीरे-धीरे नये भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. जल्द ही इन विभागों में ऑपरेशन थियेटर भी शुरू कर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : रांची : झारखंड शराब घोटाला में IAS विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह गिरफ्तार, 38 करोड़ के घोटाले में एसीबी ने की कार्रवाई

एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन की तैयारी शुरू

इस दिशा में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि नये अस्पताल में तीनों विभागों इएनटी, गायनिक व इमरजेंसी के लिए एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन जल्द से जल्द स्थापित किये जाएं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थियेटर के निर्माण और तकनीकी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि जल्द इलाज की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो सके.

नेत्र, इएनटी, चर्म और मनोरोग विभाग पहले ही शिफ्ट

नये अस्पताल में नेत्र, इएनटी, चर्म रोग व मनोरोग विभाग को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया गया है.। हालांकि, वर्तमान में केवल इएनटी विभाग में एक मरीज भर्ती है, जबकि नेत्र और चर्म रोग विभागों में फिलहाल कोई मरीज नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नये भवन में अभी स्वास्थ्य सेवाओं की गति पकड़नी बाकी है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो पुल पर जाम में फंसी एंबुलेंस, रास्ते में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

नए भवन से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

नया अस्पताल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी विभागों के पूरी तरह से स्थानांतरित हो जाने के बाद मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित इलाज की सुविधा मिल सकेगी. इससे साकची स्थित पुराने भवन पर निर्भरता भी कम होगी और भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!