जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान का झंडा जलाकर किया विरोध

जमशेदपुर : पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद के विरोध में रविवार को साकची में एक भव्य आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी फर्नीचर दुकान फायरिंग कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, विवाह समारोह में की गई थी हवाई फायरिंग
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे पर पहले थूका, फिर उस पर कूड़ा-कचरा डालकर साकची गोलचक्कर पर उसका प्रतीकात्मक दहन किया. इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा. सैकड़ों लोग हाथों में भगवा ध्वज और पाकिस्तान विरोधी संदेशों वाले प्लेकार्ड लिए हुए मार्च में शामिल हुए. सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे पर अपशब्द भी अंकित किए गए, जिससे जन आक्रोश का स्तर साफ झलकता रहा.
विभिन्न संगठनों और नेताओं की सहभागिता
चिंटू सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की गंदी मानसिकता को हर मंच से बेनकाब करना हर राष्ट्रभक्त का कर्तव्य है. उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. मार्च में डॉ. राजीव सर, कुमार संदेश, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता पप्पू मिश्रा, युवा मोर्चा के नीतीश कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा के सागर राय, हिंदू जागरण मंच, डीआर जेड क्लब समेत अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : रांची : पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बाद हड़कंप, झारखंड में रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी
स्थानीय युवाओं में दिखा जोश और देशभक्ति
इसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. सनी सिंह, विक्की मुखी, शुभ सिंह, रॉकी सिंह, राहुल दत्ता, शिवम् कुमार, शुभम झा, पीयूष श्रीवास्तव, साहिल गोप, सूरज करवा सहित कई युवाओं ने रैली को नेतृत्व प्रदान किया.