जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित जेपी सेतु बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परिवहन विभाग की टीम वाहन जांच के लिए पहुंची। डीसी के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में जांच अभियान शुरू होते ही बस संचालक और कर्मचारी विरोध में उतर आए। अधिकारियों के बसों के कागजात जांचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बिना परमिट, बीमा और टैक्स वाली बसों पर कार्रवाई
जांच का मुख्य उद्देश्य बिना परमिट, टैक्स, प्रदूषण सर्टिफिकेट और बीमा के चल रही बसों पर कार्रवाई करना था। साथ ही जिन बसों को अवैध रूप से स्लीपर बस में तब्दील किया गया था, उन्हें भी चिन्हित किया गया।
विरोध के बावजूद जांच अभियान नहीं रुका। अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए लंबी दूरी की पांच बसों को जब्त कर ई-चालान के जरिए करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। विरोध के चलते थोड़ी देर के लिए अव्यवस्था फैल गई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
अधिकारियों ने दी चेतावनी
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। बिना वैध दस्तावेज और नियमों के खिलाफ चलने वाली बसों को बख्शा नहीं जाएगा।