जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न, 10 किशोरों ने धारण किया यज्ञोपवीत

 जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न, 10 किशोरों ने धारण किया यज्ञोपवीत

जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की ओर से सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में आयोजित दो दिवसीय सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस धार्मिक आयोजन में कुल 10 किशोरों ने यज्ञोपवीत संस्कार (जनेऊ) संपन्न कर वैदिक परंपरा के अनुसार ब्रह्मचर्य आश्रम में प्रवेश किया.

रिश्तेदारों से भिक्षा प्राप्त कर लिया आशीर्वाद

यह आयोजन मंच की ओर से लगातार सातवें वर्ष आयोजित किया गया, जिसमें सभी बटुक अपने परिजनों सहित शामिल हुए. यज्ञोपवीत धारण करने और नवीन वस्त्र धारण करने के बाद सभी किशोरों ने समाज के वरिष्ठ जनों व अपने रिश्तेदारों से भिक्षा प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया. समारोह का शुभारंभ रविवार को हुआ था. इस वर्ष मंच ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बरुआ परिवारों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की थी, जिसमें आवास, भोजन, वस्त्र आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : CLS-2 फाइनल: गबरू ने सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर फिर रचा इतिहास!

प्रवचन के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन 

कार्यक्रम की समाप्ति सोमवार रात्रि को पंडित रंगेश शर्मा के प्रवचन और पारंपरिक भतखई आयोजन के साथ हुई. आयोजन को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष राम प्रकाश पांडे और महासचिव योगेंद्र मौआर की अहम भूमिका रही. इस धार्मिक अवसर पर रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद कालीचरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज में संस्कारों की पुनर्स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया था.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!