जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न, 10 किशोरों ने धारण किया यज्ञोपवीत

जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की ओर से सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में आयोजित दो दिवसीय सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस धार्मिक आयोजन में कुल 10 किशोरों ने यज्ञोपवीत संस्कार (जनेऊ) संपन्न कर वैदिक परंपरा के अनुसार ब्रह्मचर्य आश्रम में प्रवेश किया.
रिश्तेदारों से भिक्षा प्राप्त कर लिया आशीर्वाद
यह आयोजन मंच की ओर से लगातार सातवें वर्ष आयोजित किया गया, जिसमें सभी बटुक अपने परिजनों सहित शामिल हुए. यज्ञोपवीत धारण करने और नवीन वस्त्र धारण करने के बाद सभी किशोरों ने समाज के वरिष्ठ जनों व अपने रिश्तेदारों से भिक्षा प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया. समारोह का शुभारंभ रविवार को हुआ था. इस वर्ष मंच ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बरुआ परिवारों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की थी, जिसमें आवास, भोजन, वस्त्र आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : CLS-2 फाइनल: गबरू ने सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर फिर रचा इतिहास!