जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने दाइगुट्टू फायरिंग मामले में फरार विकास तिवारी के चचेरे भाई अतुल तिवारी और उसके सहयोगी रोहन दास के घर इश्तेहार चस्पा किया. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने इश्तेहार लगाकर उन्हें दबोचने की तैयारी तेज कर दी है.
सरेंडर न करने पर कुर्की की चेतावनी
पुलिस ने उनके घरवालों को चेतावनी दी है कि अगर वे एक माह के अंदर दोनों आरोपियों को सरेंडर नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इस कदम से पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
जानकारी के अनुसार फरवरी 2024 में विकास तिवारी और उनके सहयोगियों ने पड़ोसी पर फायरिंग की थी. फिलहाल विकास तिवारी जेल में बंद है, लेकिन अतुल तिवारी और रोहन दास फरार हैं. पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश करेंगे.