जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल के मुख्य गेट के सामने हुई हवाई फायरिंग के मामले में परसुडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा रविवार को एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.
एसपी सिटी ने बताया कि परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह जेल के गेट के पास 22 अप्रैल को कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर सनसनी फैलाई थी. घटना की सूचना जेल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया.
तुरियाबेड़ा, गोलपहाड़ी और कदमा के अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी गणेश कर्मकार और अविनाश कुमार, गोलपहाड़ी निवासी सौरभ सिंह उर्फ तोड़े एवं कदमा निवासी राजू मौर्य को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चारों ने फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक खोखा, हीरो स्प्लेंडर बाइक और घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं. यह सभी वस्तुएं वारदात में प्रयोग की गई थीं. गिरफ्तार आरोपियों में शामिल सौरभ सिंह उर्फ तोड़े के खिलाफ पहले से सीतारामडेरा थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब अन्य मामलों में भी इन अपराधियों की संलिप्तता की जांच कर रही है.
एसपी सिटी ने कहा, अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने कहा कि शहर में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अपराधियों के नेटवर्क पर लगातार नजर रखे हुए है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.