टाटा मोटर्स जमशेदपुर से महाराष्ट्र के नागपुर चेसिस लेकर जा रहे कन्वाइ चालक राहुल बिरूली की शनिवार को सिमडेगा में सड़क हादसे में मौत हो गई. राहुल बिरूली गोविंदपुर गिट्टी मशीन का निवासी था. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को टेल्को चेसिस बुकिंग यार्ड को जाम कर दिया और शव के साथ धरने पर बैठ गए.
धरने का समर्थन करते हुए कन्वाइ चालकों ने भी चेसिस की बुकिंग रोक दी. इस दौरान दिन के 12 बजे से साढ़े 12 बजे तक बुकिंग पूरी तरह से ठप रही. मृतक के परिजनों, जनप्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्ट कंपनी ‘चेसिस केयर’ के बीच हुई वार्ता में चार लाख रुपये मुआवजे पर सहमति बनी. इसमें से दो लाख रुपये परिजनों को मौके पर नकद दिए गए, जबकि शेष दो लाख पांच दिनों के भीतर देने का वादा किया गया.
धरना समाप्त, शव का हुआ अंतिम संस्कार
मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शव को धरना स्थल से हटाया गया और देर शाम राजनगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. धरना और वार्ता के दौरान मृतक की पत्नी, भाई, माता-पिता सहित पश्चिमी छोटा गोविंदपुर पंचायत की मुखिया सोनका सरदार, आलोक मुखिया, रीना सरदार, शिवलाल लोहारा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
इस घटना के बाद कन्वाइ चालकों में भारी नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि जब तक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, ऐसे हादसे होते रहेंगे और पीड़ित परिवार न्याय से वंचित रहेंगे. चालकों ने प्रशासन और कंपनियों से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.