जमशेदपुर : ‘संविधान बचाओ रैली’ की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित, 25 मई को साकची में पार्टी नेताओं का होगा जुटान

 जमशेदपुर : ‘संविधान बचाओ रैली’ की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित, 25 मई को साकची में पार्टी नेताओं का होगा जुटान

जमशेदपुर : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 25 मई को आयोजित होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ की तैयारियां तेज हो गई है. इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में बिष्टूपुर तिलक पुस्तकालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई.

बैठक में जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि यह रैली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी के. राजू, और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर आयोजित की जा रही है. रैली 25 मई को अपराह्न 3:30 बजे, साकची में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायकगण और वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो तीसरी बार संसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड, मंडल, पंचायत और वार्ड स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम जनता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और विभिन्न समाज के लोगों को आमंत्रित करेंगे. रैली की जानकारी प्रसारित करने के लिए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

संगठन विभाग को सौंपी गई विशेष जिम्मेदारियां

रैली को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु संगठन विभाग के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक नेताओं ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. बैठक का संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद ने किया.

इसे भी पढ़ें : पलामू पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता, 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत सहित कई उग्रवादी मुठभेड़ के बाद फरार

बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेसजन

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह, महेंद्र मिश्रा, रामलाल प्रसाद पासवान, ब्रजेंद्र तिवारी, बिजय यादव, खगेनचंद्र महतो, गुलाम सरबर, कमलेश कुमार पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, राजनारायण यादव, नीरज सिंह (युवा अध्यक्ष), नलिनी सिन्हा (महिला अध्यक्ष), सोशल मीडिया चेयरमैन राजकुमार वर्मा, और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!