जमशेदपुर : बढ़ती गर्मी में प्यासे और भूखे पक्षियों की पीड़ा को देखते हुए सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वावधान में एक जनहितकारी पहल की गई. गोलपहाड़ी मंदिर परिसर में मिट्टी के कसोरों में पानी भरकर और धान-चावल जैसे अनाज रखकर पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था की गई. इस अभियान की शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से की.
संस्था के सदस्यों ने मंदिर परिसर के साथ-साथ आस-पास के पेड़ों पर भी मिट्टी के कसोरे लगाए. इन कसोरों में पानी और चावल, धान जैसे अनाज रखे गए, ताकि पक्षी गर्मी के मौसम में निर्बाध रूप से पानी पी सकें और भोजन प्राप्त कर सकें. यह सभी कसोरे संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा हाथों से बनाए गए थे.
स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों को गर्मियों में पक्षियों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया गया. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने अपील की कि हर नागरिक अपने घर की छत या आसपास के पेड़ों पर मिट्टी के कसोरे जरूर रखें.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र और मिट्टी के कसोरे भेंट कर सम्मानित भी किया गया. अतिथियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया और कहा कि गर्मियों में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था नितांत आवश्यक है.
हर पंचायत में चलेगा जागरूकता अभियान
संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने बताया कि यह अभियान सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे हर पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा. संस्था इसके लिए अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करेगी. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, सचिव कुमुद शर्मा, चंदन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा और सूरज कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे.