जमशेदपुर : बारीडीह डिस्पेंसरी के पास महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक से गिरने पर सिर में आयी चोट, पुलिस जांच में जुटी
- क्राइम जमशेदपुर झारखण्ड
info@universalnewsnetworkgmail.com
- May 27, 2025
- 0
- 7
- 2 minutes read

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह डिस्पेंसरी के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना घटी. महिला बाइक से अपने घर लौट रही थी, तभी पीछे से आये तीन युवकों ने अचानक उसकी सोने की चेन छीन ली। झटका लगने के कारण महिला बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाया.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बदमाशों की पहचान नहीं की है. तीनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस ने दिखाया दमखम, राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा का लिया संकल्प