जमशेदपुर : बारीडीह डिस्पेंसरी के पास महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक से गिरने पर सिर में आयी चोट, पुलिस जांच में जुटी

 जमशेदपुर : बारीडीह डिस्पेंसरी के पास महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक से गिरने पर सिर में आयी चोट, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह डिस्पेंसरी के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना घटी. महिला बाइक से अपने घर लौट रही थी, तभी पीछे से आये तीन युवकों ने अचानक उसकी सोने की चेन छीन ली। झटका लगने के कारण महिला बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ

घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बदमाशों की पहचान नहीं की है. तीनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस ने दिखाया दमखम, राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग

पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!