आदित्यपुर : मांझी टोला त्रिपुरारी कॉलोनी में बदमाशों ने आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, घायल का टीएमएच में चल रहा इलाज

 आदित्यपुर : मांझी टोला त्रिपुरारी कॉलोनी में बदमाशों ने आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, घायल का टीएमएच में चल रहा इलाज
Spread the love

आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला त्रिपुरारी कॉलोनी में रविवार शाम करीब सात बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो बाइक पर सवार छह युवकों ने दीपांकर भुइयां को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब दीपांकर अपनी मां के साथ घर के गेट पर खड़ा था। गोली उसकी जांघ में लगी, जिसके बाद वह अंदर की ओर भागा और मां ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया।

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो आजादनगर में दो फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जाहिद अपार्टमेंट को चोरों ने बनाया निशाना

जेल से हाल में छूटकर आया था दीपांकर

जानकारी के अनुसार, दीपांकर हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। वह आठ महीने पहले सुभाष प्रमाणिक पर फायरिंग के आरोप में जेल गया था। फिलहाल घायल दीपांकर का इलाज टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में चल रहा है। दीपांकर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे गोली मोहित प्रमाणिक ने मारी है। उसके साथ सुजल, रोहित, मुकेश, जीतू और एक अन्य युवक मौजूद थे। सभी हमलावर गोली चलाने के बाद फरार हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा किया बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की और एसडीपीओ समीर सवैया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है और हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

घटना के समय दीपांकर की मां संध्या आरती के लिए खड़ी थीं। उन्होंने बताया कि अचानक पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी, लेकिन बेटे ने बताया कि उसे गोली लगी है। इसके बाद उन्होंने दरवाजा बंद कर शोर मचाया।

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, निगम की कार्रवाई बेअसर

इलाके में दहशत, पुलिस गश्त बढ़ाई गई

फायरिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भयभीत हैं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आपसी रंजिश को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!