पलामू :लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सोने-चांदी के लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग बदमाश चोरी कर फरार हो गए। घटना उस वक्त घटी जब ज्वेलरी दुकानदार अरुण कुमार सोनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे अरुण सोनी ने आभूषणों से भरा बैग अपनी बाइक की डिक्की में रखा और गाड़ी स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान उन्होंने बाइक के हैंडल पर गंदगी देखी और पास ही पानी लेने के लिए कुछ क्षणों के लिए वहां से हटे। तभी मौके का फायदा उठाकर पहले से घात लगाए बदमाशों ने डिक्की खोलकर बैग निकाल लिए और पल्सर बाइक से फरार हो गए।
घटना के बाद अरुण सोनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत और आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।