जमशेदपुर : ट्रक की चपेट में आने से आइआरबी जवान की मौत, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा, भोजपुर (बिहार) का रहने वाला था मृतक जवान

 जमशेदपुर : ट्रक की चपेट में आने से आइआरबी जवान की मौत, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा, भोजपुर (बिहार) का रहने वाला था मृतक जवान

जमशेदपुर : मुसाबनी-घाटशिला मुख्य सड़क पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में आइआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के जवान सुधीर कुमार (28) की मौत हो गई. घटना ताजमहल होटल के पास उस समय घटी जब सुधीर ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने किराये के घर, शास्त्रीनगर (मुसाबनी) लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कन्वाइ चालक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ चेसिस बुकिंग यार्ड गेट किया जाम, चार लाख मुआवजे पर बनी सहमति

मुसाबनी मुख्यालय में था पदस्थापित

सुधीर कुमार आइआरबी-2 चाईबासा में पदस्थापित था और मुसाबनी मुख्यालय कैंप में ड्यूटी कर रहा था. वह मुसाबनी में किराये पर रह रहा था और रोजाना ड्यूटी के लिए साइकिल से आता-जाता था. सोमवार शाम करीब 4:30 बजे ड्यूटी समाप्त कर लौटते वक्त यह हादसा हुआ.

भोजपुर जिला का था निवासी, एक साल पहले हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार, मृतक जवान बिहार के भोजपुर जिले के जहनपुर गांव का निवासी था. वह वर्ष 2019 में आइआरबी में भर्ती हुआ था. करीब एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. जवान की असमय मौत से पूरे कैंप और गांव में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : छत से गिरने से घायल विवाहिता की टीएमएच में मौत, पति व सास-ससुर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, मायकेवालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है. जवान की मौत से साथी जवानों में भी गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है.

info@universalnewsnetworkgmail.com

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!