जमशेदपुर : शहर में नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध पार्किंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने व्यापक पैदल मार्च निकाला. यह मार्च कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में किया गया.
मार्च के दौरान सड़क किनारे खड़ी अवैध गाड़ियों और अड्डेबाजी में लिप्त लोगों को फटकार लगाई गई और सख्त चेतावनी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
नशाखोरी और छेड़खानी पर होगी सख्त कार्रवाई
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि शहर को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है.
पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने आम जनता से संवाद स्थापित किया और सहयोग की अपील की. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि अपराध नियंत्रण में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो लोग तुरंत पुलिस को सूचना दें. इस अभियान में कई डीएसपी, थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. गश्त के दौरान पुलिस की उपस्थिति से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया और स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया.