CLS-2 फाइनल: गबरू ने सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर फिर रचा इतिहास!

 CLS-2 फाइनल: गबरू ने सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर फिर रचा इतिहास!

गत विजेता गबरू-मानगो ने एक बार फिर अपना दमदार प्रदर्शन दोहराते हुए क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)-2 का खिताब अपने नाम कर लिया। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने सुपरकिंग्स-टिनप्लेट को आठ विकेट से हराकर खिताब की सफल रक्षा की।

तरण मारवाह ने विजयी छक्का लगाकर गबरू-मानगो को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 46 रनों की नाबाद पारी खेली और मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

फाइनल मैच का हाल

सुपरकिंग्स-टिनप्लेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 77 रन बनाए।
राजवीर (19), जगराज (22) और करण (17) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

गबरू-मानगो की ओर से अमरदीप ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट झटके। हीरा ने 2 और जगदीप ने 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी में गबरू-मानगो ने लक्ष्य को सिर्फ 6.1 ओवर में हासिल कर लिया।
तरण मारवाह (46 रन), अमरदीप (17 रन) और हीरा (11 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।

पुरस्कार विजेता

प्लेयर ऑफ द फाइनल: अमरदीप (4 विकेट, 17 रन)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सिक्सर किंग: राजवीर (सुपरकिंग्स)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: जगराज (सुपरकिंग्स)

अतिथि और आयोजन

प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के तत्वावधान में कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान, जमशेदपुर में हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह शामिल हुए।
उन्होंने कहा –

“कड़ी धूप में भी जिस तरह खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया, वह सराहनीय है। यह प्रतियोगिता सिख युवाओं को खेल के ज़रिए एक मंच देने का प्रयास है।”

अंपायर: डांसिंग अंपायर सन्नी ताइबू, लालू प्रसाद यादव
स्कोरर: दीपक यादव
कमेंट्री: बलजीत संसोआ, गुरशरण (हास्यपूर्ण और मनोरंजक अंदाज में)

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!